

गंगापुर/भीलवाड़ा । धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा अवैध मादक पदार्थ एंव अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही एंव अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया , जिसपर रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी महोदय गंगापुर के सुपरविजन फुलचन्द पु0नि0 थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व मे टीम गठित की।
खबर के अनुसार दिनांक 16.12.2024 को गश्त के दौरान अवैध अग्रेजी शराब पीकअप में परिवहन करने की मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर फुलचन्द पु0नि0 थानाधिकारी गंगापुर द्धारा टीम गठित की जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये , कैलाश धाबाई सउनि मय जाप्ता के मुताबिक सुचना के सांगास चौराहा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई , नाकाबंदी के दौरान मुखबीर की सुचना अनुसार अवैध अग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप आयी , जो तेजगति से नाकाबन्दी तोडते हुये भागने से जाप्ते द्धारा त्वरित कार्यवाही कर पीछा कर अवैध शराब भरी पिकअप नम्बर आरजे 53 जीए 1623 व पिकअप वाहन में भरे कुल 66 कार्टुन में अग्रेजी शराब व बीयर को जप्त किया गया।
आरोेपी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार
आरोपी रात्रि का फायदा उठा कर गायब हो गया जिसकी तलाश जारी है। जिसके सम्बंध में प्रकरण संख्या 397/24 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
टीम द्वारा कार्यवाही:-
टीम गठित कर आसूचना संकलित कर दिनांक 16.12.2024 को मुखबीर सुचना पर सांगास चौराहा मुमल होटल के पास नाकाबंदी तोडकर भागने वाली अवैध शराब भरी पिकअप व पिकअप वाहन में भरे कुल 66 कार्टुन में अग्रेजी शराब व बीयर को जप्त किया गया।
गठित पुलिस टीम:-
फुलचन्द पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना गंगापुर , कैलाश धाबाई सउनि थाना गंगापुर
, गोपालराम कानि. 979 थाना कारोई (विशेष योगदान)
, रेवतराम कानि. 1971 थाना गंगापुर (विशेष योगदान)
, सुभाष कानि. 197 थाना गंगापुर (विशेष योगदान)
, ओमप्रकाश कानि. 1722 थाना गंगापुर , हरीराम कानि. 96 थाना गंगापुर