

भीलवाडा । जिले के रूपाहेली कलां (देवीपुरा) माली समाज के राम दरबार मंदिर पर पुर से माली समाज विकास सेवा संस्थान का प्रतिनिधि मंडल भगवान शालिग्राम जी का विवाह तुलसी जी संग कराने का आग्रह लेकर पहुँचा। संस्था के आग्रह को लेकर रूपाहेली समस्त माली समाज द्वारा राम दरबार मंदिर पर बैठक अयोजिज की। सुनील कुमार माली ने बताया कि माली समाज विकास सेवा संस्थान द्वारा प्रस्तावित 1मार्च 2025 को तुलसी विवाह एव समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के सम्बंध में आज संस्था के अध्यक्ष भेरू लाल माली के नेतृत्व में संस्था का प्रतिनिधि मंडल रूपाहेली कलां माली समाज के मंदिर पर तुलसी जी का विवाह भगवान शालिग्राम जी संग कराने का आग्रह लेकर पहुँचे ।रूपाहेली कलां के माली समाज के समस्त पन्च पटेलों ने मन्दिर पर एकत्रित होकर संस्था के आग्रह को स्वीकार करते हुए सगाई की रस्म का कार्यक्रम किया ।
सगाई रस्म में भगवान को नारियल, पतासा, मिठाई एवं 511रु. भेंट स्वीकार करते हुए भगवान शालिग्राम जी की बरात बड़ी धूमधाम से लाने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक रामस्वरूप माली,बंशी लाल गढ़वाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशी लाल ढिबरिया, सचिव शंकर लाल गोयल, उपाध्यक्ष प्रभु लाल माली , नारायण लाल माली, देबीलाल माली,भवानीराम माली,नानूराम माली,देवालाल माली,कालूराम माली,बंशीलाल माली,रायला से जगदीश चन्द्र माली,हरदेव माली, एवं सभी उपस्थित समाज बंधुओं ने सगाई रस्म में सहयोग प्रदान किया।