

संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जोधपुर । जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों एंव कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका एवं कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यों एवं ई-फाईलिग की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही, कार्यालय की साफ-सफाई, पेयजल, विभिन्न दस्तावेजों की जांच, रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों का दुरस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। एवं इस दौरान अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिए। भविष्य में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होने एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी पालन करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।