

अवैध बजरी खनन / परिवहन के प्रकरण में थे वांछित।
बालोतरा । कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व अशोक जोशी वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में महेश गोयल उनि. थानाधिकारी मण्डली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन के प्रकरण में वांछित मुलजिम विक्रम भाटीया, सुखाराम, मुकेश सारण, सोनाराम व पोलाराम जो थाना मण्डली की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः
दिनांक 25.10.2024 को माफिक आदेश उच्चाफरान के विशाल कुमार उनि. थानाधिकारी कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा सरहद सामुजा पुलिस थाना समदडी में दौराने नांकाबदी अवैध बजरी का परिवहन करते हुए चार डम्परों व उनके एस्कोर्ट में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर स्कॉर्पियो चालक विक्रम विश्नोई द्वारा एस्कोर्ट करने तथा रूपाराम व जालाराम द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने पर गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण थानाधिकारी मण्डली द्वारा शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः-
उक्त घटना को गंभीरता से ली जाकर मुलजिम की दस्तयाबी हेतु थाना मंडली से पुलिस टीम द्वारा परम्परागत व तकनीकी सहायता से मुलजिमानों की तलाश पतारसी जारी रखी गई। वाहन चालक मुलजिम विक्रम भाटीया व सुखाराम तथा वाहन स्वामी मुकेश सारण, सोनाराम व पोलाराम बाद घटना के पुलिस के भय से रूपोश थे जिनकी तलाश पतारसी की जाकर दिनांक 09. 12.2024 को मुलजिम विक्रम भाटीया, सुखाराम, मुकेश सारण, सोनाराम तथा पोलाराम को दस्तयाब कर प्रकरण उपरोक्त में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विस्तृत अन्वेषण जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
विक्रम भाटीया पुत्र रतनाराम जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी सालावास पुलिस थाना विवेक विहार जिला जोधपुर ,
सुखाराम पुत्र बुदाराम जाति देवासी निवासी देवासियो की ढाणी सांगरिया जिला जोधपुर पश्चिम , मुकेश सारण पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी सारणो की ढाणी, धीनाला नाडा पाल पुलिस थाना बोरानाडा जिला जोधपुर पश्चिम, सोनाराम पुत्र कालुराम जाति जाट उम्र 49 साल निवासी सोउ की ढाणीया सांगरिया पुलिस थाना बासनी जिला जोधपुर, पोलाराम पुत्र अचलाराम जाति जाट निवासी भाम्भुओ का वास नन्दवान पुलिस थाना विवके विहार जोधपुर।
पुलिस टीमः-
घनश्याम कानि. 1298 पुलिस थाना मंडली, हरिराम कानि. 1832 पुलिस थाना मंडली,
गंगाराम कानि. 1636 पुलिस थाना मंडली।