

सास और बहू ने की परिवार नियोजन पर सार्थक चर्चा
जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले में सास-बहू सम्मलेन आयोजित किए जा रहे है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे परिवार नियोजन के साधनों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सोमवार को चाकसू ब्लॉक स्थित पंचायत समिती तुमली का वास पर “सास बहू सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन व परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी विकसित करना था।
कार्यक्रम के दौरान खेल के माध्यम से सास और बहू मे परिवार नियोजन की जानकारी साझा की गई। शादी के बाद पहले बच्चे में 2 साल की देरी और दूसरे बच्चे में 3 साल का अंतराल के बारे में चर्चा हुई। इसके अलावा उन्हें परिवार कल्याण के स्थाई-अस्थाई साधन अपनाने के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी दी गई।
बीसीएमओ (चाकसू) डॉ. सौम्य पंडित के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में पीएचसी कादेड़ा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. महेंद्र चौधरी, एएनएम सावित्री, राधासैन, आशा सहयोगिनी और आईडीएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन की प्रतिनिधि रॉक्सी शर्मा उपस्थित रहे।