

जयपुर । एसोसिएट ऑफ टैक्स पेयर्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में संपन्न हुई। बैठक में राजस्थान चैप्टर प्रांत की गत बैठक 20 अक्टूबर 24 में लिए गए निर्णय के अनुसार संस्तुति के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव की सहमति से निम्न पदाधिकारी को अगले चुनाव तक नामित किया गया। एडवोकेट डॉ.उमराव सिंह यादव जयपुर को राजस्थान चैप्टर प्रांतीय अध्यक्ष, एडवोकेट पवन कुमार गौतम श्री गंगापुर सिटी को राजस्थान चैप्टर प्रांतीय महासचिव, एडवोकेट दीपक कुमार सिंघल श्रीगंगानगर को राजस्थान चैप्टर प्रांतीय संयुक्त सचिव, एडवोकेट विवेक पाटनी जयपुर को राजस्थान चैप्टर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव पराग सिंहल ने दी। एडवोकेट उमराव सिंह यादव को प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत करने पर एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों व प्रांतीय कार्यकारिणी कर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामना दी है। एडवोकेट यादव सन 2020 से एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।