

गुलाबपुरा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उप कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण तालुका विधिक साक्षरता समिति के पी एल वी किशोर राजपाल और तालुका विधिक पैनल अधिवक्ता शरीफ मोहम्मद गौरी ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जेल की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, स्वच्छता आदि का जायजा लिया गया। बंदियों के मुकदमें संबधी समस्याओं , चिकित्सा संबंधी,साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया।
नवीन और विचाराधीन दो बंदियों के विधिक सेवा प्रपत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण किए गए ।
इस दौरान जेल प्रभारी गोपेश सिंह व अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।