

गुलाबपुरा। गुलाब बाबा की धूणी वार्ड नं 01 में भील बस्ती में पानी की भयंकर समस्या थी,पूर्व में वार्ड वासियों एवं भील बस्ती के लोगों ने विधायक जब्बरसिंह सांखला को पानी की समस्या के लिए अवगत कराया था।बस्ती के लोगो की मांग पर विधायक सांखला ने संज्ञान लेते हुए विधायक मद से पानी का बोर करवाया। जिसमें पानी की अच्छी आवक हुई । वार्ड के पंडित मदन जोशी ने पूजा अर्चना कर बोर की शुरुआत की बोर होने पर भील बस्ती के लोगों के चेहरे खिल उठें और इन लोगों ने बताया कि हम वर्षों से यहाँ निवास कर रहे है और अब हमारी समस्या को किसी ने सुना है तो विधायक जब्बर सिंह सांखला ने सुना है एव इस भयंकर समस्या से अब हमें निजात मिलेगा,बस्ती के लोगो ने विधायक जब्बर सिंह सांखला का धन्यवाद एवं आभार जताया गुलाब बाबा की धूणी वार्ड न. 01 के युवा भाजपा नेता अरिहंत जैन,गणेशसिंह सांखला, कल्याणसिंह सांखला का पानी का बोर करवाने में विशेष प्रयास रहा। इस दौरान भाजपा ओबीसी जिलामंत्री महेंद्रसिंह चुण्डावत, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर मेवाड़ा,मनोजसिंह शिशोदिया,कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,विजय सिंह पंवार, तेजेंद्र सिंह खंगारोत,राजू मेवाड़ा,दुर्गालाल कीर, छोटूसिंह,नन्दकिशोर सिंह,रामकरण वैष्णव,भैरु भील,सुखलाल भील सहित भील बस्ती के लोग एवम वार्डवासी उपस्थित थे