

सात दिवसीय शिविर में अब तक 586 लाभार्थियों ने लाभ लिया।
गुलाबपुरा । महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा के तत्वाधान में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं नाड़ी वैद्य व ब्लड की संपूर्ण जांच कैंप दिनांक 15 दिसंबर 2024 रविवार से 21 दिसंबर 2024 शनिवार तक पारसनाथ भवन, टीकम चौराहा,गुलाबपुरा में आयोजित हो रहा है। शिविर प्रभारी फतेह लाल काठेड़ ने बताया की शिविर के पांचवें दिन समाजसेवी महावीर लड्ढा ,महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी, सहसचिव नोरतमल चपलोत,अशोक कुमार चोपड़ा,प्रेम सिंह पाडलेचा,प्रदीप कुमार मेड़तवाल ,सुशील चौधरी ,शंभू लाल लोढ़ा शांतिलाल डांगी निहालचंद संचेती ,मनोज सेठी ,सत्येंद्र गर्ग विनीत डांगी ,संजय पाराशर, राजेंद्र चोरडिया , विनोद पारीक आदि ने अवलोकन कर सेवाएं दी। सचिव विपिन मेहता ने बताया कि आज तक 586 लाभार्थियों ने लाभ लिया। ग्रुप शिविर में डॉक्टर सत्यनारायण चौधरी व डॉक्टर जूही चौधरी (जोधपुर) व प्रसिद्ध नाड़ी वेदाचार्य व ज्योतिषाचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम पारीक,हिसार (हरियाणा) द्वारा उपचार किया जा रहा है तथा साथ ही विश्व स्तरीय थायरोकेयर लैब,मुंबई द्वारा विभिन्न प्रकार की आवश्यक ब्लड की जांचे मात्र ₹1200 की रिहायर्ती दर में की जा रही हैं। इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने बताया कि शिविर में दो दिन शेष हैं जिसमें अधिक से अधिक लोग चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाएं l