

गुलाबपुरा । माधव गौ उपचार केंद्र में रुग्ण गायों के लिए लंबे समय से पीने के पानी की समस्या चल रही थी जिसे गौ उपचार केंद्र के प्रबंधक मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत ने विधायक महोदय जब्बर सिंह सांखला को उनके जन्म दिवस पर गौशाला पधारने पर अवगत कराया जब विधायक सांखला ने आश्वासन दिया कि बीमार गायों के पानी की समस्या का जल्द समाधान होगा जिसके चलते आज विधायक मद से बोरवेल कराया गया जिसमें पर्याप्त मात्रा में मीठा पानी आ गया जिसे देख गौ उपचार केंद्र के सभी सदस्यों में खुशी छा गई। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, महामंत्री मनोज तोषनीवाल, मंत्री किरण सिंह, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, जगदीश चौबे, कमल शर्मा, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, चंद्रशेखर मेवाड़ा, अरिहंत जैन, तेजेंद्र सिंह, विजय सिंह पवार सहित कई लोग उपस्थित थे।