

गुलाबपुरा। महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा के तत्वाधान में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं नाड़ी वैद्य व ब्लड की संपूर्ण जांच कैंप का समापन आज पारसनाथ भवन, टीकम चौराहा,गुलाबपुरा में हुआ। सचिव विपिन मेहता ने बताया शिविर दिनांक 15 दिसंबर 2024 से 21 दिसंबर 2024 तक रहा। समापन में बाहर से पधारे डॉक्टर एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ सत्यनारायण चौधरी व डॉक्टर जूही चौधरी (जोधपुर) व प्रसिद्ध नाड़ी वेदाचार्य व ज्योतिषाचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम पारीक,हिसार (हरियाणा) तथा साथ ही विश्व स्तरीय थायरोकेयर लैब,मुंबई के लब टेक्नीशियन फिरोज खान का संस्था द्वारा शिविर में सेवाएं देने पर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया। इस शिविर में कुल 878 रोगी लाभान्वित हुए। साथ ही महावीर इंटरनैशनल गुलाबपुरा के सौजन्य से आज ग्राम शिखरानी में एक विशाल पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें शिविर लाभार्थी संस्था सदस्य डॉ भूपेंद्र चौधरी रहे। जिसमें 80 पशुओं का टीकाकरण किया गया।गुलाबपुरा शिविर समापन में अध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी,सह सचिव नोरत मल चपलोत,संरक्षक एवं शिविर प्रभारी फतेह लाल काठेड,प्रदीप कुमार मेड़तवाल, महेंद्र चौधरी,शंभू लाल लोढ़ा,अनुराग काकरिया, एडवोकेट एवं पत्रकार प्रदीप राका, संपादक एवं पत्रकार रामकिशन वैष्णव, कन्हैया लाल वैष्णव शांतिलाल डांगी निहालचंद संचेती ,मनोज सेठी ,सत्येंद्र गर्ग ,वीरेंद्र लोढ़ा, सुशील चौधरी ,संपत सिंह नाहर ,अजित नाहर,राजकुमार शास्त्री, गौतम आंचलिया, ज्ञानस्वरूप जैन, दीन दयाल गुर्जर, गोपाल मुनोत,पप्पू पुरोहित, पत्रकार गोपाल शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।