

जयपुर। श्री श्याम श्रृंगार परिवार जयपुर, श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) व टीम चेतन धुंधारिया की ओर से 3 जनवरी 2025 को 13वां वार्षिकोत्सव ‘एक शाम श्याम सांवरे के नाम’ विशाल भजन संध्या का आयोजन सोडाला स्थित राजलक्ष्मी मैरिज गार्डन में किया जायेगा। जिसके पोस्टर का विमोचन भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत ने किया। कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल बालोदिया व डिम्पल बालोदिया ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 2.00 बजे से प्रारम्भ होगा। भजन संध्या में 56 भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, अखंड ज्योत के साथ बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार मुख्य आकर्षण रहेगा।
भजन संध्या में देशभर के भजन गायक मनीष गर्ग, रिहांश गर्ग, इतिश्री वर्मा पंजाब, मनीष शर्मा, अंकुर शर्मा, दया कुमार, हरीश वर्मा, खुशी सैनी, नीतिन मोदी, रवि शर्मा, गौरव अग्रवाल, मोहन बालोदिया, अभिषेक खण्डेलवाल टीटू, सोमेश जैन, मनीष भाटिया, नकुल शर्मा, रश्मि बालोदिया व विजय गंगवानी अपनी प्रस्तुति से श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में सोशल मीडिया संयोजक जयसिंह गुडीवाल होंगे।
टीम चेतन धुंधारिया के संस्थापक चेतन धुंधारिया ने बताया कि बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी मान्यता है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति व क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजने का वरदान दिया था। श्रद्धालु इन्हें हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नाम से भी याद करते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल बालोदिया, जयसिंह कुमावत, राजेन्द्र सैनी, भगवान सहाय कुमावत, गणेश कुमावत, कुणाल नावरिया व संदीप कुमावत मौजूद रहे।