

सर्दियों की छुट्टी घोषित होने के बाद भी बच्चे स्कूल कैसे आ रहे थे ?
इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही कहें या निजी स्कूलों की हठधर्मिता ?
आखिर कौन होगा इस हादसे का जिम्मेदार ?
चौमूं । चौमूं शहर के एन एच 52 स्थित भोजलावा कट के पास बन रही पुलिया में एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर घुसने की सूचना सामने आई है | जानकारी के अनुसार बस में करीब 30 बच्चे सवार थे |हादसा इतना भीषण था कि स्कूल बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया | हादसा होते ही बस में चीख पुकार मचने लगी | हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की सूचना है | हादसे की सूचना पर चौमूं पुलिस थाना मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया | स्कूल बस सारांश करियर इंस्टीट्यूट की बताई जा रही है | अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की सर्दियों की छुट्टी घोषित होने के बाद भी बच्चे स्कूल कैसे आ रहे थे ? इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही कहें या निजी स्कूलों की हठधर्मिता ? आखिर कौन होगा इस हादसे का जिम्मेदार ?