

गुलाबपुरा । कस्बे में खारी तट स्थित मोक्ष धाम पर नगर पालिका की ओर से 10 लाख से बनने वाले हॉल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।निर्माण कुछ माह में पूरा हो जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित कल्या ने कार्य का निरीक्षण किया कनिष्ठ अभियंता से निर्माण कार्य संबंधित जानकारी ली काल्या ने कहा कि हॉल निर्माण के बाद अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों को बैठने की सुविधा मिलेगी नगरपालिका लगातार जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर जन हित के कार्य कर रही है साथ ही क़ब्रिस्तान में हाल निर्माण को पूरा करने के लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष काल्या ने बताया कि 25 लाख की लागत से पूर्व में अंतिम संस्कार स्थल पर 38X110 की साइज का टीन शेड बनाने का कार्य किया गया था। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र मीणा पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह जूस वाला राजकुमार पाटनी उपस्थित रहे।