

मंत्री कुमावत ने प्रधान राठौड द्वारा बिना किसी राजनीतिक भेदभाव एवं सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर विकास कार्य करवाने की कार्यशैली की सराहना की ।
गुलाबपुरा। पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत लांबा में विधायक मद, जिला परिषद एवं पंचायत समिति हुरडा मद से स्वीकृत 3 करोड़ 51लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत कैबिनेट डेयरी ,पशुपालन एवं देवस्थान विभाग, जब्बर सिंह सांखला विधायक आसींद- हुरडा, प्रशांत मेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष ,कृष्ण सिंह राठौड़ पंचायत समिति हुरडा प्रधान, हनुवंत सिंह राठौड़ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ,रामलाल खटीक जिला परिषद सदस्य, सुश्री दिव्यानी राठौड़ सरपंच ग्राम पंचायत लांबा उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। मॉडल पक्षी घर, स्वयं सहायता समूह राजीविका की महिलाओं की मीटिंग के लिए कार्यशाला भवन, ओपन जीम, ग्राम पंचायत भवन का विस्तार कार्य, वुडन स्टाईल विस्राति गृह ,सड़क निर्माण सहित धार्मिक स्थलों पर पूर्ण सामुदायिक भवनों आदि कार्यों का लोकार्पण किया। सरपंच दिव्यानी राठौड ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर ग्राम लांबा में पशु चिकित्सालय को क्रमोनत करने एवं जनप्रतिनिधियों का विकास कार्यों के लिए धन्यवाद का आभार प्रकट किया। मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र के विधायक महोदय एवं पंचायत समिति हुरडा के प्रधान द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतो में बिना किसी राजनीतिक द्वेस्था पूर्ण विकास कार्यों की सौगात देकर आमजन को राहत प्रदान की हे। प्रधान मद एवं डिस्टिक मिनिरल फंड से विधायक महोदय की अनुशंसा पर ग्राम लांबा में करोड़ों रुपए की राशि से स्वीकृत सड़क के लिए धन्यवाद आभार जताया। प्रधान राठौड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पद पर 4 वर्ष के सफल कार्यकाल के दौरान 1करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिसर में विकास कार्य एवं पंचायत समिति हुरडा की सभी 23 ग्राम पंचायतो 14 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने की जानकारी दी एवं सरल स्वभावी स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला की अनुशंसा व सहयोग एवं उनकी दूरदृष्टि विकास कार्यों में रुचि कि सराहना की। विभागीय अधिकारियों एवं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के मंसा अनुरूप समय-समय पर विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेकर हर क्षेत्र ,हर वर्ग को राहत प्रदान करने का कार्य किया है। प्रधान राठौड ने दलगत राजनीति से परे होकर क्षेत्र में समान रूप से अति आवश्यक विकास कार्य करवाने के लिए आस्वस्त किया। प्रधान राठौड ने क्षेत्र के भोजरास, सरेरी ,कंवलियास, रूपाहेली एवं लांबा विद्यालय में विज्ञान एवं कृषि संकाय खोलने, शिवनगर के निकट की नहर को पक्का निर्माण करने,बाघ सागर तालाब लांबा की नहर को आबादी क्षेत्र में पक्का निर्माण करने,क्षेत्र के भूदान काश्तकारों को खातेदारी हक दिलाने हेतु मांग पत्र सोंपा। कैबिनेट मंत्री कुमावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डेयरी, पशुपालन विभाग द्वारा आमजन एवं पशुपालकों के हित में चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को आमजन एवं पशुपालकों को योजना से जोड़कर लाभान्वित करने के लिए आदेशित किया। प्रधान राठौड द्वारा सोंपे मांग पत्र को पूर्ण करने हेतु आस्वस्त किया ।सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टे, राज्य सरकार द्वारा छात्राऔ को साइकिले वितरण की।कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित सिंह चौहान, पुलिस उपअधिक्षक जितेंद्र सिंह ,तहसीलदार रणवीर सिंह ,विकास अधिकारी हुरडा मधुसूदन रतनू, पूर्व उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन नगर पालिका उपाध्यक्ष आसींद विक्रम सिंह चुंडावत ,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर, ,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप रांका, जिला उपाध्यक्ष लड्डू बना रूपाहेली ,नेेता प्रतिपक्ष उमराव चोरडिया, गोविंद सिंह ,राजेंद्र सिंह रावत बदनोर मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री पीयूष मेवाड़ा पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत ,पप्पू लाल बारेट बराटिया सरपंच, हेमराज चौधरी सरपंच गढ़वालों का खेड़ा ,बडला सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवंशी, कोटडी सरपंच हगामी लाल गुर्जर अशोक अजमेर रेखा अजमेरा, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह गुलाबपुरा, नगर उपाध्यक्ष विकास आचार्य, मंडल महामंत्री दीपक सेन, चंद्रशेखर मेवाड़ा, ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक महावीर वैष्णव ,वार्ड पंच रामेश्वर रायका, राजेंद्र माली दीपक माली शिवराज सिंह राठौड़ ,रतन सिंह पंवार ,नरेंद्र सिंह, रमेश साहू, जीवराज जाट ,श्याम सुंदर पारीक, भागचंद गुंजल ,यादराम वैष्णव ,सुरेश वैष्णव हंसराज मेवाड़ा सहित सैकड़ो आमजन उपस्थित रहे। मंच संचालन अध्यापक राजमल शर्मा ने किया।