शाहपुरा । अभिभाषक संस्था शाहपुरा आम सभा की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा कन्हैया लाल धाकड़ त्रिलोक चंद नौलखा के सानिध्य में अधिवक्ता रामप्रसाद जाट के संचालन में हुई । समस्त सदस्य गणों ने सर्वसम्मति से वर्ष 2025 के अभिभाषक संस्था चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता शिवराज कुमावत को एवं सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता हितेश शर्मा अधिवक्ता गणपत बंजारा को नियुक्त किया ।आम सभा की बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए अपने विचार रखते हुए अधिवक्ता हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये।
आमसभा में अधिवक्ता दुर्गा लाल राजोरा अनिल शर्मा प्रणवीर सिंह चौहान दिनेश चंद्र व्यास कैलाश सुवालका चावंड सिंह नमन ओझा सुनील शर्मा दीपक पारीक आशीष पालीवाल कमलेश मुंडेतिया अंकित शर्मा लालाराम गुर्जर पन्नालाल खारोल विजय पाराशर अरविंद सिंह संजय हाडा वीरेंद्र पत्रिया, योगेंद्र सिंह भाटी अक्षय राज रेबारी विनोद कुमार राहुल पारीक जितेंद्र पाराशर जीवराज शर्मा अंकित मालू प्रियेश यदुवंशी सहित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किया । अभिभाषाय संस्था शाहपुरा का चुनाव कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज कुमावत शीघ्र चुनाव घोषित कर वार्षिक सदस्यता शुल्क एवं मतदाता सूची जारी करेंगे।