

मोटलावास। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी कुमावतान गोगावास के प्रधानाध्यापक पोखर मल महरड़ा ने बताया कि 76 वां गणतंत्र दिवस सुवालाल कुमावत की अध्यक्षता में मनाया गया ।इस अवसर पर सुमन देवी वार्ड पंच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।
समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रोचक सांस्कृतिक प्रोग्राम दिए गए । इसके साथ ही उपस्थित आगंतुकों एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया । भामाशाह में जगदीश प्रसाद बुरड़क ने 5100 रुपए की लागत का स्पीच स्टैंड विद्यालय को सुप्रीम भेंट किया , सुरेंद्र कुमार कुमावत एवं ग्राम पंचायत मोटलावास द्वारा बालकों को मिठाई वितरित की गई तथा महेश कुमार कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया । इस अवसर पर अर्जुन सिंह शेखावत मोटलावास, छितर मल कुमावत , बहादुर सिंह झाझड़ा, सीताराम बगड़िया, करण सिंह एवं विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे ।