

गुलाबपुरा । भाजपा ग्रामीण मंडल हुरडा और भाजपा नगर मंडल गुलाबपुरा के कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा का स्वागत गुलाबपुरा 29 मील स्थित पारीक होटल में ढोल – नगाड़ों आतिश बाजी कर के किया। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार मेवाड़ की पावन धरा पर पधारे! इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने आए सभी कार्यकर्ताओं की समस्या सुन समाधान का पूर्ण विश्वास दिलाया। भाजपा ग्रामीण मंडल हुरडा अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कंवलियास , रूपाहेली, गुलाबपुरा शहर में रोड़वेज बसों के ठहराव की मांग की जिससे उपमुख्यमंत्री ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द बसों का ठहराव सभी जगहों पर होने लगेगा !इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ , भाजपा नगर मंडल गुलाबपुरा अध्यक्ष इंद्र चंद्र चम्पलोत , जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी , जिला उपाध्यक्ष भाजपा लक्ष्मण सिंह , भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री दीपक सैन , राकेश कोठारी , गुलाबपुरा मंडल महामंत्री मनोज तोषनीवाल , सरपंच हेमराज चौधरी , महिपाल सिंह , रामप्रसाद कुमावत , देवेन्द्र सिंह , अशोक साहू , हगामी लाल गुर्जर , पंचायत समिति सदस्य उमराव चोरड़िया , गणेश देवासी , लड्डू बना रूपाहेली , ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री महेंद्र सिंह , विकास आचार्य , चांदमल मेवाडा , भंवर बिरावत , रोहित चौधरी , कृष्ण गोपाल त्रिपाठी , अभिषेक शर्मा , सुरेश शर्मा , मनोज सिंह , कन्हैया लाल सोनी , भगवत सिंह , भोम राज जाट , भंवर नाथ , महावीर पांडे , सत्यनारायण तिवाड़ी , विजय सिंह पवार , हुकमी चंद जाट ग्रामीण मंडल हुरडा और भाजपा नगर मंडल गुलाबपुरा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे !