

गुलाबपुरा । जूना गुलाबपुरा रोड पर खेत में एक गाय के पैर पर चोट लग कर गहरा घाव हो गया था सूचना पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा के मुकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, जगदीश चौबे, शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे पीड़ित गौवंश का एल एस ए अंकित गर्ग द्वारा प्राथमिक उपचार कर समाजसेवी संपत सुराणा की क्रेन वाली गाड़ी में रेस्क्यू किया पीड़ित गौवंश को उपचार केंद्र गुलाबपुरा लाकर इसका उपचार शुरू किया गया। इस दौरान केंद्र पर कमल शर्मा, कन्हैया लाल सोमानी, सूरजकरण लड्ढा, नवनीत जांगिड, सुरेन्द्र जांगिड, बजरंग शर्मा, रतन शर्मा, भागचंद नुवाल उपस्थित रहे।