महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन से लिया आशीर्वाद
भीलवाड़ा । राष्ट्रीय सिन्धी भाषा एवं विकास परिषद (NCPSL) एवम भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के प्रदेश अधिकरियों ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर नियमो की जानकारी दी।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को अवगत करवाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। भीलवाड़ा सुपरवाईजर ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि प्रदेश से ट्रस्टी नवलकिशोर गुरनानी, गिरधारी लाल ज्ञानानी संयोजक मण्डल सदस्य, डॉ प्रदीप गेहाणी, रमेश केवलानी ने जिला प्रभारी वीरुमल पुरसानी, सुपरवाईजर, नवीन मानवानी के साथ सभी शिक्षा मित्रों के साथ साथ विद्यार्थियो को भी निर्देश दिये। सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, पूरे जिले में 17 शिक्षा मित्रों द्वारा 22 कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। 30 दिसम्बर तक चलेगा। जनवरी मे परीक्षाएं होगी।