

दांतारामगढ़ । श्री राधारमण एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल दांता में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा , भारतीय सेना में कार्यरत अमरचंद कुमावत, आइटीबीपी में कार्यरत हेमराज कुमावत, संतोष अग्रवाल, राकेश सोनी, भंवरी देवी एवं मनीषा शर्मा द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। राष्ट्रगान गाते हुए सभी ने तिरंगे को सलामी दी। अमरचंद कुमावत ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए छात्रों को संविधान और लोकतंत्र के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जो भारत की विविधता और एकता को दर्शाती थी । छात्रों ने गणतंत्र दिवस और भारतीय संविधान पर प्रेरणादायक भाषण दिए।
छात्रों ने हास्य नाटक मोबाइल का दुष्प्रभाव आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसने सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य ने आगंतुक सभी नगरवासियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के सामूहिक गान के साथ हुआ। यह दिन विद्यालय के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा l