

अवैध बजरी खनन / परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन डम्पर जब्त
बालोतरा । कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशील मान आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरवीजन में ओमप्रकाश निपु थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन डम्पर को जब्त कर मुलजिम रमेश कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः-
दिनांक 12.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा बिना वैध परमिट / बिल्टी के अवैध बजरी खनन कर परिवहन कर रहे डम्पर को जब्त कर मुलजिम रमेश कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वगैरा पर जुर्म अन्तर्गत धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस, 2023 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट पंजीबद्ध किया गया। मुलजिमों से अवैध बजरी खनन व परिवहन के संबंध में गहनतापूर्वक पूछताछ अन्वेषण जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
रमेश कुमार पुत्र विरधाराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी काश्मीर पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर। , मुकेश कुमार पुत्र नगाराम जाति रावणा राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी मूली पुलिस थाना झाब जिला जालौर।
पुलिस टीमः-
बाबुलाल उनि. पुलिस थाना बालोतरा, गेनाराम कानि. 404 पुलिस थाना बालोतरा, दुर्गेश कुमार कानि. 1423 पुलिस थाना बालोतरा, फरसाराम चालक कानि. 1337 पुलिस थाना बालोतरा।