

लक्ष्मणगढ़ । लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डागरा के प्राचार्य रामचंद्र झुरिया व उनकी धर्मपत्नी विमला देवी ने शादी की 35वीं वर्षगांठ पर सेवा संस्कार स्वाभिमान की भावना के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरण कर अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाया। दोनों ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद लगाकर बड़ों का आशीर्वाद लेकर बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण की। आयोजित कार्यक्रम में सूबेदार मेजर हरफूल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि विद्याधर सिंह, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, एसडीएमसी अध्यक्ष मोहन लाल, समाजसेवी नरपत सिंह मंचस्थ अतिथि थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा का शाल ओढ़ाकर,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जबकि ट्रस्ट के दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, नासिर तगाला, रोहित दइया, बिजेंद्र कुमावत को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य रामचंद्र झुरिया, रामकुमार शिवरान, सुभाष चंद्र माहिच, भागीरथ मल फगेडिया, गिरधारी लाल कुम्हार, नरोत्तम, सुभाष भाटी, दिवाकर, नयनतारा, पूजा कुमारी, ट्रस्ट संरक्षक रामनिवास शर्मा, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, रोहित दइया, नासिर तगाला, विजेंद्र कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति ग्राम वासी उपस्थित रहे।