

मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के प्रकरण में था फरार।
बालोतरा । कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में दिनेश निपु थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोपी सुरेश जो वृत सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 15.04.2024 को प्रार्थी गुलाबाराम ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 15.04.2024 को मैं, शम्भूसिंह पुत्र मंगलसिंह व रूपसिंह पुत्र मगसिंह राजपूत निवासी गुंगरोट तीनों डूंगरसिंहजी के बेरा जा रहे थे। उस दौरान हमने देखा कि उमसर गांव की सरहद में जेसीबी मशीन से पाईपलाईन खुदाई चल रही थी तो हम तीनों मशीन के पास में गये, जहां सुरेश कुमार एवं प्रवीण कुमार पाईप लाईन डालने के लिए खुदाई करवा रहे थे। सुरेश कुमार व प्रवीण के हाथों में लाठियां थी। तब मैंने सुरेशकुमार को कहा कि गांव वालों ने पाईप लाईन से पानी सिवाना ले जाने से मना किया हुआ है. आप क्यों पाईप लाईन डालने के लिए खुदाई करवा रहे हो? इतना बोलते ही सुरेश कुमार ने मुझे मां बहन की गालियां बोली व जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 77 दिनाक 15.04.2024 धारा 341, 323, 325/34 भादस व 3 (1) (द) (घ), 3(2) (वीए) एससी/एसटी (पीए) में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर दिनांक 04.12.2024 को प्रकरण में वांछित मुलजिम सुरेश कुमार पुत्र सायंलाराम जाति माली उम्र 45 साल पेशा व्यापार निवासी सिवाना पुलिस थाना सिवाना को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। बाद पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम सुरेश कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः-
सुरेश कुमार पुत्र सावंलाराम जाति माली उम्र 45 साल पेशा व्यापार निवासी सिवाना पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
अजय कुमार हैड कानि. 1049 पुलिस थाना सिवाना, धर्मेन्द्र कुमार कानि. 1860 पुलिस थाना सिवाना।