

बालोतरा। बालोतरा उपखंड अधिकारी अशोक कुमार में गुरुवार को राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भांडियावास में आयोजित जनसुनवाई कर ग्रामीण जन की परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में उपस्थिति पंजिका की जांच कर सभी अध्यापकों को समय पर उपस्थित होने एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर नियमित पोषाहार वितरण के साथ समय समय पर नौनिहालों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए।