

लक्ष्मणगढ़ ।पूर्व प्रधान मोहन सिंह रणवां की स्मृति में शहीद मुस्ताक अली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजोद में नरेन्द्र रणवां व श्रीमती संतोष रणवां के सौजन्य से विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को गर्म स्वेटर वितरित की। आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किरण सैनी मुख्य अतिथि थी । समारोह की अध्यक्षता विनायक शिक्षा ग्रुप के सीएमडी नवरंग चौधरी लालासी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि सरपंच सुमन रणवां थी। वक्ताओं ने पूर्व प्रधान मोहन सिंह रणवा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताते हुए उनके सामाजिक व राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डाला।प्रधानाचार्य संगीता ओला ने आभार व्यक्त किया।