

जयपुर । जिनेश कुमार जैन ने बैग और बैग में रखें ₹100000 नगद, लैपटॉप, चार्जर आदि सामान नितेश गहलोत को लौटा कर अपना और अपने जैन समाज का ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश का 32 देशो से आए लोगों मैं नाम रोशन कर दिया। जिनेश कुमार जैन ने सांगानेर सदर थाना में नितेश गहलोत पुत्र नरेंद्र गहलोत को उसका बैग और बैग में रखें ₹100000 नगद, लैपटॉप , चार्जर ,आदि सामान पुलिस एवं भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता सुनील जैन गंगवाल, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश सोगानी एवं जवाहरात व्यवसायी आशीष तोतूका की मौजूदगी में लौटाया।