

बालोतरा । बालोतरा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय महिला सम्मेलन शनिवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, मत्स्य विभाग की निदेशक संचिता विश्नोई, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल समेत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम में पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, मत्स्य विभाग की निदेशक संचिता विश्नोई, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका एवं सूजस के विशेषांक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राजीविका की महिला निधि, रिवालिंग फंड के प्रतिकात्मक चैक का वितरण कर लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया गया। साथ ही ड्रोन दीदी एवं लखपति दीदी के प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को 2 हजार 5 पांच सौ रूपये के चैक का वितरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा सात लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैस चुल्हे का वितरण कर लाभांवित किया।कार्यक्रम से पूर्व जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी का वितरण किया। स्कूटी वितरण के दौरान जिला कलक्टर श्री यादव ने बालिकाओं से संवाद कर शिक्षण कार्य की प्रगति जानी। राज्य सरकार द्वारा स्कूटी योजना से लाभान्वित होकर बालिकाओं ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।