

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वगैरा प्रकरण में था वांछित ।
बालोतरा । कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपाल सिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में देवकिशन उपनिरीक्षक थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना समदड़ी में दर्ज नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वगैरा प्रकरण में वांछित मुलजिम थानाराम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः-
प्रार्थी द्वारा थाना समदड़ी पर पेश रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 139 (1) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः
उक्त प्रकरण की घटना को गंभीरता से ली जाकर आरोपी थानाराम की दस्तयाबी हेतु थाना समदडी से पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना व तकनिकी सहायता से आरोपी के सम्भावित स्थानों पर तलाश पतारसी की गई। मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी थानाराम पुत्र हरीराम जाति भील उम्र 25 साल निवासी घड़ोई नाडी जानियाना पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा को दस्तयाब कर अन्वेषण पूछताछ की गई. जिसने दौराने पूछताछ जुर्म धारा 139 (1). 64(2) (एम), 65 (1) बीएनएस 2023 व 3/4 पोक्सो अधिनियम स्वीकार किया। जिस पर मुलजिम थानाराम को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन मोटसाईकिल नम्बर आरजे 39 एसए 7420 को जब्त किया गया। बाद पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम थानाराम को पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः-
थानाराम पुत्र हरीराम जाति भील उम्र 24 साल निवासी घड़ोई नाडी जानियाना पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा।
पुलिस टीम :-
चेलाराम सउनि पुलिस थाना समदड़ी, पुरखाराम हैड कानि. 190 पुलिस थाना समदड़ी,
संदीप कुमार कानि. 739 पुलिस थाना समदड़ी, ममता महिला कानि. 1310 पुलिस थाना समदड़ी।