

बालोतरा। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित “सबको बीमा अभियान 2047” के क्रम में राज्य बीमा योजना की क्रियान्विति, सघन पर्यवेक्षण एवं समन्वय हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय बीमा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने “सबको बीमा अभियान 2047” के प्रचार-प्रसार के साथ स्थानीय बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को हर मंगलवार को आयोजित बैठक में सम्मिलित होने को निर्देशित किया। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में बीमा कंपनियों को “सबको बीमा अभियान 2047” के प्रचार प्रसार के साथ जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने बीमा कंपनियों को आवश्यक डाटा उपलब्ध करवाने एवं सहयोग हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, कोषाधिकारी करना राम, कृषि (विस्तार) विभाग के संयुक्त निदेशक प्रमोद कुमार यादव, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. प्रेमसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाकाराम चौधरी, सहायक श्रम आयुक्त हरिप्रसाद नामा, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बालोतरा के मुख्य व्यवसाय प्रबंधक मनीष कुमार, बजाज एलायंस लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बालोतरा के मुख्य शाखा प्रबन्धक अविनाश भारद्वाज, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कनिष्ठ सहायक अखिलेश मीणा उपस्थित रहे।