

तिजारा पुलिस ने साईबर ठगी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दबिश देकर 1 बाल अपचारी को निरुद्ध करते हुए 9 साईबर ठगों को किया गिरफ्तार
अलवर। तिजारा पुलिस ने साईबर ठगी के अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत ज्येष्ठा मैत्रेयी, पुलिस अधीक्षक, जिला भिवाडी के निर्देशानुसार जयसिंह आरपीएस साईबर सैल इंचार्ज व शिवराज सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत सुपरविजन में थानाधिकारी हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में साईबर ठगी व टटलुबाजी करने, शातिर साईबर ठगी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दबिश देकर 1 बाल अपचारी को निरुद्ध करते हुए 9 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी हनुमान यादव ने बताया कि भोले भाले लोगो को नटराज कम्पनी व डगरी मिल्क कम्पनी व टॉफी की घर बैठे पंडिग करने की जॉब दिलाने के नाम पर व लोगो को बच्ची के खीलोने की गाड़ीयो की प्री बुकिंग के नाम पर एडवांस लेकर उनसे ठगी करने वाले शहरान नवाब निवासी मिलकपुरी, इन्जमाम निवासी मिलकपुरी, आमिर निवासी माजरा पिपली, शौकिन हमीराका, बिलाल निवासी आधाका, साकिन, सौकिन निवासी छापर सीकरी, साबिर निवासी बेरला को गिरफ्तार किया है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है।