

दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण कर लाभार्थियों से करेंगे संवाद।
शाहपुरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज शाहपुरा आयेंगे।विधायक लालाराम बैरवा के जन्मदिन के उपलक्ष पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।विधायक लालाराम बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से शाहपुरा हाई सेकेंडरी स्कूल पहुचेंगे।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उनके हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपेड भी तैयार किया गया है।मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हाई सेकेंडरी स्कूल से बारहठ स्मारक पहुंच कर बारहठ परिवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।जिसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय पहुचेंगे वहा नगर परिषद शाहपुरा द्वारा निर्मित मेवाड़ के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति,श्याम प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का उद्घाटन होगा तथा प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में नवनिर्मित कन्या महाविद्यालय,महाविद्यालय में नव निर्मित भवन का उद्घाटन होगा, बच्छखेड़ा में 5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन सहित क्षेत्र के दिव्यांगो को स्कूटी वितरण व कान व अन्य इंस्यूमेंट वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे।मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शाहपुरा में कॉलेज ग्राउंड में भव्य सभा को संबोधित करेंगे साथ ही लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।विधायक लालाराम बैरवा ने बताया की संपूर्ण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र सहित आस पास की जनता भव्य आयोजन में पहुंचेगी।