

आसींद । ग्राम पंचायत रतनपुरा से लाछुड़ा के बीच बुधवार शाम को चार-पांच बदमाशों ने ज्वेलर्स व्यवसायी के साथ लूट की वारदात की है।लूटपाट की घटना में घायल ज्वेलर्स व्यवसायी तथा उसके साथ आए परिजनों ने बताया कि ज्वेलर्स व्यवसायी भेरूलाल सोनी ने बताया कि वह रतनपुरा चौराहे पर ज्वेलर्स की दुकान करता है। दुकान बंद कर शाम को करीब 7:30 बजे अपने घर की ओर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहा था। इस बीच लाछुड़ा सड़क मार्ग पर उसकी बाइक के सामने एक कार उसका रास्ता रोक कर अचानक रूक गई । करीब चार पांच व्यक्ति जो कार में सवार थे, फटाफट नीचे उतरे और उसके साथ छीना चपटी करने लगे ।इस बीच उनके साथ हाथापाई हो गई । उसने बीच बचाव की कोशिश की तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसे कार में उठाकर पटक दिया तथा वहां से एक सूने जंगल में ले गए। जहां उसके साथ लूटपाट करने लगे तो उसने अपनी पूरी ताकत लगाकर बीच बचाव की कोशिश की । जिससे उसके सिर हाथ में गंभीर चोटे आई तथा उसे वहां अंधेरे में जंगल में पटक कर भाग निकले। ज्वेलर्स व्यवसायी ने होश हवाश संभालते हुए धीरे-धीरे इशारे से अंधेरे में पैदल चलकर सड़क मार्ग पर पहुंचे तो उनको पता चला कि यह लादुवास गांव का जंगल है। उसने रहागीरों को रोक कर मदद करने मांगी, तो राहगीरों ने बातचीत कर ने इस घटना की पुलिस को जानकारी दी। ज्वेलर्स व्यवसायी ने बताया कि इस लूटपाट की घटना में लुटेरे उससे करीब 8 किलो चांदी तथा 80 ग्राम सोने की जेवरात आभूषण तथा एक लाख अस्सी हजार रूपये की नकदी तथा उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन तथा अंगूठी सोने की मारपीट कर खोल कर लूट ले गए हैं।