

सड़क सुरक्षा के तहत कुल 550 कार्यवाही की गई।
असामाजिक तत्वों व शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरूद्ध 61 कार्यवाही।
होटलों, ढाबों, सरायों इत्यादि में ठहरने वालों 143 को चैक किया गया।
ऑपरेशन का ध्येय वाक्य “जीरो टॉलरेंस, जीरो न्यूसेंस”
बालोतरा। कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक बालोतरा ने बताया कि जिले में नववर्ष 2024 के अंतिम दिवस, नववर्ष की पूर्व सध्या एवं नववर्ष के प्रथम दिवस पर मनाये जाने वाले उत्सव, त्यौहार, जश्न समारोह इत्यादि को कानून एवं मर्यादा द्वारा स्थापित प्रक्रिया एवं परम्परा की हद में नियन्त्रित रखने हेतु ‘जीरो टॉलरेंस, जीरो न्यूसेंस” ध्येय के साथ विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान “हदबंदी” के तहत धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं समस्त वृत्ताधिकारीगण जिला बालोतरा के निकट सुपरवीजन में समस्त थानाधिकारीगण जिला बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए उल्लास के दौरान सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु नियमानुसार 550 कार्यवाही एवं उत्सव के मनाने के दौरान आपसी मारपीट और लड़ाई झगडे की घटनाओं पर पूर्णतः नियन्त्रण पाने हेतु असामाजिक तत्वों व शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरूद्ध कुल 61 कार्यवाही की गई।
कार्यवाही पुलिसः निर्देशानुसार ध्येय वाक्य “जीरो टॉलरेंस, जीरो न्यूसेंस की पालनार्थ जिले में नववर्ष 2024 के अंतिम दिवस, नववर्ष की पूर्व सध्या एवं नववर्ष के प्रथम दिवस पर मनाये जाने वाले उत्सव, त्यौहार, जश्न समारोह इत्यादि को कानून एवं मर्यादा द्वारा स्थापित प्रक्रिया एवं परम्परा की हद में नियन्त्रित रखने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमों द्वारा नववर्ष के उल्लास के दौरान सड़क पर होने वाली दुघटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कुल 14 कार्यवाही की गई। इसी प्रकार दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों सहित अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी परिवहन करने वालों के विरूद्ध कुल 151 कार्यवाही की गई। वहीं 284 बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध तथा काली फिल्म लगे 102 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।उत्सव मनाने के दौरान आपसी मारपीट और लड़ाई-झगड़े की घटनाओं पर पूर्णतः नियन्त्रण पाने हेतु सडकों, गलियों व मोहल्लों में हाथ में शराब की बोतल लेकर प्रदर्शन करने तथा आपस में उलझ रहे एवं उपद्रव फैलाने पर आमदा कुल 07 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। वहीं शराब पीकर उत्पात मचाने वाले कुल 53 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसी क्रम में ठहरने वाले होटलों, सरायों इत्यादि 143 की सघनता से चैकिंग की गई।