

दाँतारामगढ । श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दॉतारामगढ ने वुलन किट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दांता नगरपालिका के स्टेट हाइवे पर रह रहे कच्ची झुगी झोपड़ी निवासीयों बच्चो एवं महिलाओं को चुटकी बाई किन्नर के आर्थिक सौजन्य मे 25 स्वेटर वितरण किये। इस अवसर रतन यादव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत रामगढ़, गजेन्द्रसिंह बन्ना, कु. अन्नु खीचड़ आरोह फाउण्डेशन, नासीर हुसेन ब्रान्च मेनेजर एमस मल्टी स्कीलस जॉब प्रा. लिमिटेड, कु. प्रतिभा सुण्डा, संस्था परियोजना निर्देशक परमानन्द कुमावत उपस्थित रहे।