
रींगस। आभावास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ रींगस जिला सीकर के रोवर स्काउट निक्की कुमार जांगिड़ पुत्र राजेंद्र कुमार जांगिड़ जो वर्तमान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में कार्यरत ने अपने 25वें जन्मदिवस पर रक्तदान गुरुकृपा ब्लड सेंटर सीकर में जाकर रक्तदान किया और युवाओं में अपने जन्म दिवस पर रक्तदान करने की प्रेरणा दी । निक्की कुमार जांगिड़ ने 17वीं बार रक्तदान किया और आगे भी करते रहने का संकल्प लिया व समय-समय पर हमेशा रक्तदान करता रहूंगा और लोगों के जीवन बचाता रहूंगा। इस अवसर पर जिले के युवाओं से अपील की रक्तदान से किसी का भी जीवन बच सकता है जीवन रक्तदान के लिए सभी युवा समय-समय पर रक्तदान करते रहे। वर्तमान समय में आज के युवा अपने जन्मदिन पर बड़ी पार्टियों खर्चीले शोक से दूर रहे और रेगुलर रक्तदान करें सेहतमंद रहे निक्की कुमार जांगिड़ राजस्थान ब्लड डोनर ग्रुप से मोटीवेटर बीएल मील ने जन्मदिन की बधाई दी और इस नेक कार्य की भी सराहना की इस अवसर पर कहा कि जिले के समस्त जरूरतमंद के लिए रक्तदान करें।