

वक्ताओं ने उपभोक्ता जागरूकता एवं संरक्षण की बताई महत्ता
सीकर। उपभोक्ता सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में उपभोक्ता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी, जिला सीकर व्यापार महासंघ, जिला उपभोक्ता जागरण समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता एवं विक्रेता के बीच ईमानदारी का संबंध होना चाहिए ताकि दोनों के अधिकार सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी पालना करनी चाहिए, साथ ही विक्रेताओं को भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को तकनीकी युग एवं ऑनलाइन जमाने के साथ आगे बढ़ते हुए अपने व्यापार का विस्तार करना चाहिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को कोई भी वस्तु खरीदने से पहले मानक की अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए। साथ ही सामान का बिल आवश्यक रूप से लेना चाहिए ताकि ठगी की स्थिति में उपभोक्ता के अधिकारों को सुरक्षित किया जा सके। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस वर्ष के उपभोक्ता दिवस की थीम वर्चुअल हियरिंग्स एंड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस के बारे में बताया।
कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण एवं व्यापारिक संगठनों से आए प्रतिनिधियों ने उपभोक्ता जागरूकता एवं संरक्षण के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किया। इस दौरान पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि आम आदमी को उपभोक्ता जागरूकता की शुरुआत स्वयं से करनी चाहिए । जिला सीकर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महावीर चौधरी ने आज के तकनीकी एवं ऑनलाइन युग में उपभोक्ता को जागरुक होकर खरीदारी करने की बात कही। जिला व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि प्रदीप पारीक ने उपभोक्ता दिवस के साथ-साथ विक्रेता दिवस मनाने की बात कही ताकि विक्रेताओं के अधिकारों का भी संरक्षण किया जा सके। जिला उपभोक्ता जागरण समिति की सचिव एवं सीसीआई की जिलाध्यक्ष तृप्ति त्रिपाठी सिखवाल ने उपभोक्ता संरक्षण के बारे में वर्चुअल हियरिंग्स एवं उपभोक्ता न्याय के लिए डिजिटल एक्सेस की महत्ता के बारे में बताया। जिला उपभोक्ता जागरण समिति के अध्यक्ष सतनारायण सिखवाल ने समय-समय पर उपभोक्ता संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इतिहासकार महावीर पुरोहित ने उपभोक्ता संरक्षण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विजेताओं को किया सम्मानित
इस दौरान उपभोक्ता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। दिव्या गुर्जर एवं कृष्ण शर्मा को स्लोगन प्रतियोगिता तथा निकिता शर्मा एवं संजू यादव को क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों को जिला रसद कार्यालय सीकर द्वारा परिचय पत्र वितरित किए गए।
इस दौरान सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, विनोद नायक, एडवोकेट पुरूषोतम शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, उपभोक्ता मंचों एवं व्यापार संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
……………