

दांतारामगढ़ । कस्बे में स्थित आर्यन पी जी महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर इकाई प्रथम व द्वितीय के छठे दिवस पर शिविरार्थियों ने दांता में स्थित श्री गोपाल गौशाला में श्रमदान किया । आर्यन शिक्षण समूह के निदेशक रिछपाल सिंह लोरा ने कहा की गौशाला में सेवा कार्य करना एक परम धर्म है। निदेशक भंवरलाल मुवाल ने शिविरार्थियो से कहा कि कार्य योजना तथा कर्म महान है और इसी से मनुष्य की पहचान होती है । इस दौरान प्राचार्य अशोक कुमार, प्राध्यापक मुकेश कुमार, रामेश्वर जयपाल, नरेंद्र कुमार ,कुलदीप नायक, मंजू देवी, रवि शंकर, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह, पूजा बगड़िया, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी गोपाल तंवर ने आगामी एकदिवसीय क्षेत्र भ्रमण जो देवधनी दरबार, जोगेश्वर धाम, गढ़ गणेश, कुचामन फोर्ट, दुर्गा माता मंदिर दर्शन को लेकर अवगत कराया।