

लक्ष्मणगढ़ । जाने-माने समाजसेवी भामाशाह श्रीडूंगरगढ़ निवासी महावीर प्रसाद गौड़ ने लक्षमनगढ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में 51 हजार रुपए भेंट किए हैं। यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के महामंत्री महेंद्र चुनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास की योजना से प्रभावित होकर स्वयं की प्रेरणा से बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए 51 हजार रूपए का सहयोग दिया है। छात्रावास में आर्थिक सहयोग करने पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया, महामंत्री महेंद्र चुनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप पीटीआई, विनोद गौड़ सहित समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भामाशाह गौड़ का आभार व्यक्त किया है।