

दांतारामगढ़ (सीकर)। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में डायमण्ड जुबली स्पेशल जम्बुरी दिनांक 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक त्रिची (तमिलनाडु) में आयोगित की जा रही है। स्थानीय संघ के प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा, प्रभारी कमिश्नर गाइड नीलम शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ स्काउटर व राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक पी डी कुमावत महात्मा गांधी राजकीय स्कूल दांता (सीकर) का राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा सर्विस स्टाफ में जिले से एक मात्र स्काउटर का जंबूरी में चयन किया गया है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दांतारामगढ़ हेमाराम इन्दुलिया ने कहा कि सीकर जिले में शिक्षा विभाग व स्काउट आंदोलन के लिए यह खुशी का अवसर है। इससे पूर्व भी पी डी कुमावत ने 16 वी राष्ट्रीय जंबूरी हैदराबाद, 18 वीं राष्ट्रीय जम्बुरी पाली राजस्थान में सिक्योरिटी इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हजारों सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों सहित गत 27 वर्षा से लगातार फाल्गुन मेला खाटूश्यामजी में उद्घोषक के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्थानीय संघ दांता के सचिव रामपाल चौधरी , सहायक सचिव फूल मोहम्माद, कोषाध्यक्ष छीतरमल वर्मा सहित सभी सहायक जिला कमिश्नर, स्काउटर गाइडर, स्काउट्स गाइड्स, इन सभी ने पी डी कुमावत के चयन पर बधाई दी। नगरपालिका दांता की अध्यक्ष विमला कुमावत व उपाध्यक्ष कैलाश चन्द कुमावत सहित अनेक विद्यालय स्काउट्स के अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है। जानकारी के अनुसार कुमावत 22 जनवरी को जंबूरी हेतु रवाना होंगे।