

बाय दांतारामगढ़। बाय में स्थल वाले शिवजी मंदिर प्रांगण में भंडारा प्रसादी व भजन संध्या का आयोजन किया गया। विनोद भारती ने बताया कि इस अवसर पर मिरन धाम के मुक्तिनाथ महाराज व भवानी सिंह , बंशीधर योगी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मातादीन महाराज, अटल शर्मा, सुभाष कुशलाका , करण शर्मा , गोपाल जांगिड़, विष्णु शास्त्री, पूर्ण गोठवाल मनीष बबलू नरखा,योगेश मास्टर शुभम जोशी, विनोद जांगिड़, मोहनलाल जांगिड़, सुनील कुमावत, गोविंद खटीक श्यामसुंदर जांगिड़, सुरेश कुमावत, दुर्गा प्रसाद सोनी, सरपंच मुकेश खांडल, रूपचंद सोनी, रामस्वरूप पोद्दार आदि भक्तगणों ने आनंद लिया व सेवाएं दी।