

दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ में उपखंड स्तरीय 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पीइइओ चंदेली का बास के सर्वेयर अध्यापक जगदीश प्रसाद कुमावत को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास मे ब्लॉक दांतारामगढ़ को राज्य स्तर पर सम्मान दिलाने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर दांतारामगढ़ उपखंड स्तर पर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम वर्मा, रामगढ़ सरपंच तथा सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं, स्कूल स्टाफ, विधार्थियों, स्काउट्स सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर कुल 71 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।