

दांतारामगढ़। राजकीय विद्यालय हुक्माजी की ढाणी में 76 वां गणतंत्र दिवस व वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम समारोह डालचन्द कुमावत की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि भगवान सहाय वर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापक व विशिष्ट अतिथियों, प्रधानाध्यापिका कंचन असवाल के द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधार्थियों द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ शारीरिक व्यायाम तथा परेड का शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। पूजा कुमावत के प्रयागराज नृत्य तथा मोनिका का शिव नृत्य को सभी ने सराहनीय बताया। विधालय में सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 8 वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विधार्थियों को नोटबुक तथा पेन देकर सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 व 2023-24 में लेपटॉप टेबलेट प्राप्त विधार्थी रागिनी कुमावत व वरुण कुमावत का साफा पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधार्थी प्रीतम कुमावत का राज्यस्तरीय महोत्सव में सम्मानित टीम में शामिल होकर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर साफा पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कमलनयन शर्मा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, हीरालाल कुमावत, घनश्याम कुमावत, प्रकाश कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ कंचन असवाल, राजेश अग्रवाल, अनुज पारीक, आशा चंदेलिया, सरिता वर्मा, विठ्ठल शर्मा, छीगन लाल रैगर, शारीरिक शिक्षक भीमसिंह मीणा व बीएड प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेश कुमार अग्रवाल ने किया। प्रधानाध्यापिका कंचन असवाल व स्टाफ ने आए हुए सभी गणमान्यजनो का आभार व्यक्त किया।