

हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय आदतन अपराधी दिलीप जिला बालोतरा की टॉप-10 सूची में था शामिल।
प्रार्थी की गाड़ी जलाने व हत्या का प्रयास के प्रकरण में 07 माह से था फरार।
बालोतरा । कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में दिनेश निपु. थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी की गाड़ी जलाने व हत्या का प्रयास के प्रकरण में 07 माह से फरार 25000 रूपये का ईनामी व थाना सिवाना का हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय आदतन अपराधी दिलीपसिंह जो जिला बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 05.05.2024 को प्रार्थी सुमेरनाथ ने जैर ईलाज पर्चा बयान किया कि मैं व मेरा भाई जयंतीनाथ सुबह करीबन 07:00 बजे मेरी बोलोरो कैंपर को लेकर मेरे घर धीरा से मेरी दुकान पर जा रहे थे, इस दौरान बीच रास्ते में जय भारती स्कूल के आगे एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में दिलीप सिंह वगैरा ने मिलकर मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी देकर मुझे दुकान जाते हुए को रोक कर मुझे जान से मारने के उद्देश्य से मेरी बोलोरो कैंपर गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर गाड़ी में आग लगा दी जिससे गाड़ी सहित उसमें रखे मेरा व मेरे भाई का एण्ड्रॉइड फोन तथा 80000 रुपए रोकड़ रुपए जला गए। तथा मुझे गाड़ी से नीचे गिरा कर सभी ने मिलकर लोहे के सरिया, हथौड़े से मेरे ऊपर हमला कर मेरे दोनों पैर व दोनों हाथ फैक्चर कर दिए। मेरे भाई जयंती नाथ ने भाग कर अपनी जान बचाई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 90 दिनांक 05.05.2024 धारा 143, 341, 323, 307, 436, 427 भादस के तहत पंजीबद्ध कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः-
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर प्रकरण में वांछित मुलजिम महिपालसिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
प्रकरण हाजा का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह पुलिस के भय से अपनी सकुनत से रुपोश रहा। उक्त मुलजिम की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बालोतरा द्वारा 25000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी। सिवाना थाना क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में आसूचना एकत्रित करते हुए मुखबीर भी मामुर किए। इसके अलावा जिला बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर, नागोर व बीकानेर में भी मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर थाना सिवाना के आसूचना अधिकारी मुनेश चन्द कानि. 1258 व श्री अशोक कुमार कानि. 1480 जो कि मुकदमा दर्ज होने से अब तक लगातार उक्त मुलजिम का तकनिकी व भौतिक रुप से पीछा कर रहे थे। दिनांक 03.12.2024 को सक्रिय आदतन अपराधी व थाना सिवाना का हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह को दस्तयाब किया गया जिसको बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
दिलीपसिंह पुत्र धनसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी धीरा पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
अशोक कुमार कानि. 1480 पुलिस थाना सिवाना।