

वारदात में प्रयुक्त बोलरो केम्पर गाड़ी जब्त ।
बालोतरा । कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिवनारायण चौधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के निकटतम सुपरविजन में भंवरलाल उनि, थानाधिकारी बायतु के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा परम्परागत पुलिसिंग, तकनिकी व मुखबीरी तंत्र के आधार पर आसूचना संकलन कर महिला अपरहण के प्रकरण में वांछित आरोपी 05 मुलजिम सताराम, प्रताप, रूगनाथराम, सवाईराम व पोलाराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः-
दिनांक 26.09.2024 को परिवादी महेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी जोगासर ने थाना पर लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.06.2024 से मैं और चेनीदेवी पुत्री सताराम निवासी सांजटा दोनों लिव इन रिलेशनशिप में पति-पत्नि के रिश्ते से रह रहे है। दिनांक 24.09.2024 को दोपहर करीबन 02.30 बजे मैं, मेरी पत्नि, माता व भाई घर पर थे तभी एक बोलेरो केम्पर गाडी में सवार होकर चैनीदेवी के भाई प्रतापाराम वगैरा 06 आये और मेरे घर में अनाधिकृत प्रवेश होकर हम परिवार वालों पर हमला कर मेरी पत्नि चैनीदेवी का अपहरण कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 85 दिनांक 26.09.2024 धारा 189(2), 333, 126(2), 115(2), 140(3), 324(4) बीएनएस 2023 पुलिस थाना बायतु पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में परम्परागत पुलिसिंग, तकनिकी सहायता एवं आसूचना के आधार पर कल दिनांक 03.12.2024 को आरोपी सताराम, प्रताप, रूगनाथराम, सवाईराम व पोलाराम को वारदात में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर गाड़ी रजि. नम्बर आरजे 04 जीसी 3615 सहित दस्तयाब कर बाद अन्वैषण पूछताछ के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपी सताराम की इतलानुसार वारदात में प्रयुक्त बोलेरा केम्पर गाडी रजि. नम्बर आरजे 04 जीसी 3615 को जब्त किया गया है। तथा आरोपी रुगनाथराम के कब्जा से वारदात में प्रयुक्त आलाय जरब एक बांस की लाठी को प्रकरण हाजा में जब्त किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार सुदा आरोपीयान से गहनतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार मुलजिमानों का नाम पताः-
सताराम पुत्र निम्बाराम जाति जाट उम्र 52 साल पैशा चालक निवासी कासणियों की ढाणी साजटा पुलिस थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर, प्रताप पुत्र सताराम जाति जाट उम्र 20 साल पैशा मजदुरी निवासी साजटा पुलिस थाना सदर
बाडमेर जिला बाडमेर, रुगनाथराम पुत्र सताराम जाति जाट उम्र 24 साल पैशा मजदुरी निवासी साजटा पुलिस थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर ,
सवाईराम पुत्र चुतराराम जाति जाट उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी सांजटा पुलिस थाना
सदर बाडमेर जिला बाडमेर,
पोलाराम पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र साल पैशा खेती निवासी भाम्भुओं की ढाणी खारा महेचान पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
मांगीलाल कानि. 1431 पुलिस थाना बायतु,, देवाराम सारण कानि. 412 पुलिस थाना बायतु,
, उदाराम कानि. 1203 पुलिस थाना बायतु, उदयसिंह कानि. 1002 पुलिस थाना बायतु।