

संवाददाता योगेश पुरी की रिपोर्ट
शिव । शिव उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर्स और तारों के सर्किट में दौड़ते करंट को डिस्कॉम ने बिना सुरक्षा के ही खुले छोड़ रखा है। जिससे आए दिन हादसे होने के साथ यहां नियुक्त तकनीकी कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिव डिस्कॉम कार्यालय के अधीन 14 उपचौकियां संचालित हो रही हैं। जिसमें से पांच उप चौकीयों की विभाग ने चारदीवारी नहीं बनाई है। यहां पर सुरक्षा के लिहाज से निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की आवाजाही रहती है। साथ ही आवारा पशुधन भी विचरण करता है। ऐसे में बिना सुरक्षा उपायों के बने जीएसएस कहीं हादसे का सबब न बन जाए, लोगों को हर समय इसकी चिंता रहती है।इसलिए जरूरी है चारदीवारी जीएसएस के आस-पास दिनभर पशु विचरण करते हैं। पास ही जीएलआर व पशु खेळियां बनी हुई हैं, जहां पशु पानी पीने के लिए आते हैं। वहीं दूसरी ओर खुली जगह होने की वजह से बच्चे भी आस-पास खेलते रहते हैं। चारदीवारी नहीं होने से ग्रामीणों को हादसे का भय रहता है । कार्मिक भी परेशान- 33 केवी जीएसएस में चारदीवारी के साथ कार्मिकों के लिए आवास की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में कार्मिकों को अन्यत्र जाना पड़ता है। फॉल्ट या अन्य कारणों से बिजली ठप होने पर कार्मिकों को दौड़ लगानी पड़ती है। कई स्थानों पर कार्मिकों के रहने के लिए कमरे व छपरे की व्यवस्था जनसहयोग से की गई है।शिव डिस्कॉम कार्यालय के अधीन 33 केवी उप चौकी जोरानाडा, आकली, झांफली कला, स्वामी का गांव ,आंतरा में चारदीवारी व कार्मिकों के रहने के लिए आवास का अभाव है।