

खिलाडी उषा सैनी को गुरुवार को महाविद्यालय से माला एवं साफा पहनाकर किया रवाना
दांतारामगढ़ । वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय कोटा मे आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय , सीकर की टीम मे महर्षि परशुराम पीजी कॉलेज दांता की खिलाडी उषा सैनी का चयन हुआ है ,ये प्रतियोगिता दिनांक 7 दिसम्बर से 11 दिसंबर तक कोटा मे आयोजित होगी । महाविद्यालय निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया की महाविद्यालय से खिलाडी उषा सैनी का स्वागत अभिनन्दन कर रवाना किया गया । निदेशक सुरेश शर्मा एवं प्राचार्य सुरज्ञान वर्मा ने खिलाडी को साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर रवाना किया ।इस अवसर पर ऋषिराज बालमुकुंद दीक्षित , गौरी शंकर चौहान , शंकर दयाल कुड़ी , पवन शर्मा , पूरण मल सैनी , एन आर खेतान , मुकेश घसिया , रिंकू शर्मा , आराध्या शर्मा , बबलू सैन एवं अनुराधा जैन सहित स्टाफ उपस्थित थे ।