

करौली। डांग विकास संस्थान करौली द्वारा सक्षम परियोजना अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में चिन्हित पात्र परिवारों को योजनाओं से जोड़ने हेतु कल्याणी में शिविर का आयोजन किया गया। डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा खान मजदूरों, सिलिकोसिस पीड़ितों, निर्धनो, असहाय, वृद्ध व विधवाओं के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन जानकारी के अभाव में ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। डांग विकास संस्थान की पहल के तहत ग्राम कल्याणी में शिविर अयोजित कर पेंशन ऑनलाइन आवेदन, सिलिकोसिस व वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन सत्यापन, पालनहार सत्यापन, ई श्रम कार्ड, सिलिकोसिस जांच पंजिकरण, जन आधार शुद्धिकरण, पीएम विश्वकर्मा योजना छात्रवृत्ति के आवेदन, ई मित्र के माध्यम से 55 लोगों के निशुल्क ऑनलाइन करवाए गए।