

दांतारामगढ़ । श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दॉतारामगढ ने लोसल नगरपालिका में अपना ब्रान्च ऑफिस खोलकर महिलाओं और युवा-युवतियों के हुनर विकास करके रोजगारोन्मुखी बनाने हेतु जनसहयोग से संचालित स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर का उदघाटन महेश कुमार तेतरवाल, सुशीला मॉड्रीया जनशिक्षण अधिकारीगण, दीपक पंसारी समाजसेवक के करकमलों द्वारा किया गया । हालही में सेन्टर पर निःशुल्क कम्यूटर, ब्यूटी पार्लर, सिलाई बुनाई, प्लम्बर एवं अंग्रेजी ग्रामर एवं स्पोकन कोर्स प्रशिक्षण शुरू किये गये , तथा 64 युवा-युवतियों प्रशिक्षण से जुड चुके है एवं पंजीयन जारी है । संस्था फाउण्डर बाबूलाल कुमावत ने बताया कि सभी प्रशिक्षण 3 – 3 माह की अवधि के होंगे। प्रशिक्षणोंपरान्त सफल लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र दिये जावेगें जो सभी बैंको के ऋण, स्वयं का व्यवसाय और बेरोजगार भते के लिए मान्य होंगे । इस अवसर पर परमानन्द कुमावत परि०निदेशक, संजूदेवी, कु०ज्योति एन०वी०वाई०ब्लॉक दॉतारामगढ, कु अनु०खीचड आरोह फाउण्डेशन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।