

भिनाय /केकड़ी। पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा, आईपीएस द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में चोरी एवं नकबजनी के विरूद्ध अपराधीयो की धरपकड करने की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये डीजे पिकअप की 06 मशीन व 01 मिक्सर चोरी करने के अभियुक्तगण मनीष माली व दिनेश बाबर को गिरफ्तारकिया गया।
घटना का विवरणः-
परिवादी सुमन देवी पत्नी शिवराम जाति बागरिया निवासी देवलिया कला पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं पिछले पांच सात दिन से अपनी माता के पास गुडगांव गई हुई थी व मेरा पति ट्रेलर पर गया हुआ था घर पर मेरे तीन नाबालिग बच्चे अकेले थे। दिनांक 23.11.2024 को आरोपी मध्य रात्रि को मेरी डीजे पिकअप के गेट को तोडकर उसमें से सम्पूर्ण डीजे संचालन की 06 मशीने व 01 मिक्सर मशीन चोरी कर ले गये। आदि पर मु0न0 304/2024
धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस 2023 मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
वारदात का खुलासा-
पुलिस थाना भिनाय की गठित टीम द्वारा आसुचना सकलित करते हुये संदिग्ध व्यक्तियो से गहनता से पूछताछ की गई एंव दौराने तलाश व मुखबीर खास की ईत्तला पर दो संदिग्ध मिहिर, मनीष माली व दिनेश बाबर को डिटेन कर अनुसंधान किया जाकर गिरफतार किया गया। आरोपीगणो से प्रकरण
हाजा का मशरूका माल बरामद किया गया है, प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम व पता :-
मनीष माली पुत्र स्व. पप्पू जाति माली उम्र 23 साल निवासी देवलिया कला पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी।, दिनेश बाबर पुत्र जितेन्द्र जाति बाबर उम्र 23 साल निवासी देवलिया कला पुलिस थाना भिनाय जिला केकड़ी।
पुलिस टीम (सराहनीय भूमिका):-
औमप्रकाश उप निरीक्षक / थानाधिकारी थाना भिनाय, जिला केकडी।, नन्द लाल है. कानि. 1613 थाना भिनाय, जिला केकड़ी। (विशेष योगदान)
, भागचन्द कानि. 495 थाना भिनाय, जिला केकडी। (विशेष योगदान), अरूण कानि. 2511, थाना भिनाय, जिला केकडी।